प्रवर्तन निदेशालय पार्थ की सहयोगी अर्पिता के बैंक खाते फ्रीज करने में जुटा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने (खाता फ्रीज करना) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें जांच एजेंसी को कम से कम दो करोड़ रुपये मिले हैं.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 30 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने (खाता फ्रीज करना) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें जांच एजेंसी को कम से कम दो करोड़ रुपये मिले हैं. एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. टीएमसी से बर्खास्त पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी ने शांतिनिकेतन में मिलकर फार्महाउस खरीदा था. इस फार्महाउस के लिए दोनों ने मिलकर बीस लाख रुपए चुकाए थे.

उन्होंने कहा कि मुखर्जी की कई “फर्जी कंपनियों” के बैंक खाते भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. अधिकारी ने बताया, “मुखर्जी के तीन बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन खातों में कुल करीब दो करोड़ रुपये मिले हैं. हमें संदेह है कि इन खातों का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच की जा रही है.” अधिकारी ने खातों से प्राप्त रकम की जानकारी न देते हुए कहा कि “फर्जी कंपनियों” के बैंक खातों को फ्रीज करने का फैसला करना अभी बाकी है. यह भी पढ़ें : Mumbai: राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ NCP का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर जताया विरोध

उन्होंने बताया, “हमने संबंधित अधिकारियों से इन बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. खातों की जांच करने के बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे में कोई भी फैसला करेंगे.” ईडी ने बताया कि मुखर्जी से यह जानने के लिए पूछताछ जारी रहेगी कि क्या उनके पास और बैंक खाते हैं. सूत्रों के अनुसार, चटर्जी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने ये भी बताया कि मुखर्जी और चटर्जी दोनों से सुबह से पूछताछ चल रही है. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे.

Share Now

\