श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 21 जून आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान रविवार को यहां उनके और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है।
यह भी पढ़े | Coronavirus: पुणे में COVID-19 के एक दिन में आए सर्वाधिक 823 मामले, 24 की हुई मौत.
विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
सिम्मी प्रशांत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)