श्रीनगर, 28 जुलाई श्रीनगर में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑपरेशन महादेव - ‘जनरल एरिया लिडवास’ में संपर्क स्थापित हो गया है। अभियान जारी है।’’
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान तेज कर दिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घेराबंदी वाले क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY