Bengaluru Rains: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, IT कंपनियों के कर्मचारी घर से ही काम करने को मजबूर
देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों और स्टार्टअप इकाइयों ने भारी बारिश के कारण सड़कों पर मची अफरा-तफरी के चलते कर्मचारियों को घर से काम करने का सुझाव दिया है.
Bengaluru Rains: देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों और स्टार्टअप इकाइयों ने भारी बारिश के कारण सड़कों पर मची अफरा-तफरी के चलते कर्मचारियों को घर से काम करने का सुझाव दिया है. ज्यादातर आईटी कंपनियों और स्टार्टअप के पास पावर बैकअप और एक हाइब्रिड कार्य वातावरण की सुविधा होने से उनका संचालन काफी हद तक अप्रभावित रहा है. भारी बारिश के कारण कुछ आलीशान घरों वाले कॉलोनियों में पानी भर गया और निवासियों को बचाने के लिए ट्रैक्टरों को सेवा में लगाया गया.
भारी जलभराव से शहर में यातायात बाधित हो गया है, जिससे ट्रैक्टरों को यातायात के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। वहीं ट्रैक्टर से आवाजाही कर रहे आईटी कर्मचारियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया मंच पर देखी जा रही हैं. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के एक प्रवक्ता ने कहा कि बेंगलुरु में हमारे सभी सहयोगी सुरक्षित हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और हमारी डिलिवरी टीमों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गयी है. यह भी पढ़े: Bengaluru Rains: कई इलाकों में जाम, लेट फ्लाइट्स, पीने के पानी की समस्या- केरल में भी रेड अलर्ट
हालांकि, टीसीएस ने कार्यालय से काम कर रहे और घर से काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या नहीं बतायी है. आईटी क्षेत्र की एक अन्य प्रमुख कंपनी विप्रो ने पीटीआई- के एक ई-मेल के जवाब में कहा कि बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते विप्रो ने अपने कर्मचारियों को आज घर से ही काम करने की सलाह दी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)