वेतन मिलने में देरी से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के कार्यालय पर हमला किया
जमात

मुंबई, 17 अप्रैल महाराष्ट्र के सोलापुर में लॉकडाउन की वजह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने एक विनिर्माण कंपनी के कार्यालय पर पथराव किया जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम संगोला के नजदीक जुनोनी स्थित दिलीप बिल्डकॉन के कार्यालय के बाहर हुई और मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि करीब एक हजार मजदूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 166 पर कंपनी की ओर से सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर कंपनी के प्रबंधक ने मजदूरों से कहा कि मौजूदा परिस्थिति में वह आधे वेतन का ही भुगतान कर सकते हैं और खाना भी उपलब्ध नहीं करा सकेंगे।

अधिकारी ने बताया कि इससे नाराज मजदूरों का समूह बृहस्पतिवार शाम को कंपनी के कार्यालय के बाहर जमा हो गया और एक बार में पूरा वेतन देने की मांग की।

उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों की सूचना पर तुंरत पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने कार्यालय और परिसर में मौजूद वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए और तोड़फोड़ के दौरान अन्य वाहनों के साथ पुलिस की दो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंगा फैलाने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)