लखनऊ, 17 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस के डीएनए में आपातकाल होने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को यहां मुंशी पुलिया में लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, “कांग्रेस और आपातकाल दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, कांग्रेस के डीएनए में आपातकाल है।”
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में वर्ष 1975 से 1977 तक क़रीब 21 माह तक देश में आपातकाल लागू था।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन 'खूनचुसवा' है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ ये दोनों जब भी गठबंधन में होते हैं तो देश के लिए खतरे की घंट बज जाती है। केंद्र में जब कांग्रेस और प्रदेश में सपा की सरकार थी तो प्रदेश के विभिन्न शहरों, कचहरियों और सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले हुए थे।”
योगी ने लखनऊ समेत राज्यभर में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया और कहा कि हर तरफ विकास दिख रहा है।
उन्होंने बताया, “ लखनऊ में दो नये काम होने जा रहे हैं। इनमें पहला है श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और पं दीन दयाल उपाध्याय जी की सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण, जो दो माह में बनकर तैयार हो जाएगी। दूसरा है कुकरैल में नाइट सफारी।“
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)