Assam Elephant Attack: असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को राज्य राजमार्ग-12 पर जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड के हमले में डेढ़ साल के बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

असम जंगली हाथियों का हमला (Photo: Twitter)

Assam: असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को राज्य राजमार्ग-12 पर जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड के हमले में डेढ़ साल के बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब लखीपुर क्षेत्र के चोटो सिगरी में हाथी सड़क पार कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हाथियों के झुंड ने एक ई-रिक्शा पर हमला किया, जिसमें एक परिवार लखीपुर से दुधनोई जा रहा था. इसके अलावा हाथियों ने गुवाहाटी जाने वाले चार पहिया वाले एक वाहन पर हमला किया.

इस घटना में तिपहिया वाहन पर सवार दो लोगों और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा पर हुए हमले में रमानी राभा (29) और उनकी 17 महीने की बेटी जिनिशा की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि रमानी की पत्नी मनीषा राभा और पांच वर्षीय बेटा धनुष गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को लखीपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि झुंड ने कार पर भी हमला किया और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जयबर अली (38) के रूप में हुई है और वह एक स्थानीय व्यवसायी था. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झुंड में 42 हाथी शामिल थे और हाथी अभी भी दो समूहों में क्षेत्र में घूम रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\