नयी दिल्ली, एक नवंबर भारत में बिजली खपत अक्टूबर के महीने में सालाना आधार पर लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 140.47 अरब यूनिट हो गई। भारी आधार प्रभाव के कारण खपत में मामूली बढ़ेतरी हुई है।
अक्टूबर, 2023 में बिजली की खपत सालाना आधार पर 22 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 139.44 अरब यूनिट हो गई थी।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में किसी एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग 219.22 गीगावाट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 221.53 गीगावाट थी।
इस साल मई में चरम बिजली मांग लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई थी।
आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि पिछला महीना कई दशकों का सबसे गर्म अक्टूबर महीना रहा।
विशेषज्ञों ने कहा कि मुख्य रूप से उच्च आधार प्रभाव के कारण अक्टूबर में बिजली की मांग के साथ ही खपत में भी मामूली वृद्धि देखी गई।
उन्होंने आगे कहा कि सर्दियों के मौसम की शुरुआत के कारण भी अक्टूबर में चरम बिजली मांग में परंपरागत तौर पर गिरावट आती है। अच्छी वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों के कारण आने वाले दिनों में बिजली की मांग और खपत स्थिर रहेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)