श्रीनगर, 11 जुलाई नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल में जम्मू क्षेत्र में कई हमले करने वाले आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों की श्रेष्ठता साबित करने के लिए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समय पर होना जरूरी है।
श्रीनगर में पार्टी के एक समारोह से इतर संवाददताओं से अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य स्थिति नहीं है। लेकिन, क्या हालात 1996 से भी बदतर हैं? अगर हां, तो उन्हें चुनाव नहीं कराने चाहिए। अगर वे इन हमलावर ताकतों के सामने झुकना चाहते हैं, तो चुनाव न कराएं। अगर आपको हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस की श्रेष्ठता साबित करने के बजाय उग्रवाद की सर्वोच्चता साबित करनी है, तो चुनाव न कराएं।’’
पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार में साहस है तो चुनाव कराए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर साहस नहीं है, और डरे हुए हैं तो बेशक से चुनाव मत कराइये। लेकिन अगर आपको हमारी पुलिस और सेना की ताकत दिखानी है, अगर हमारे शासकों में थोड़ा साहस है तो वे देश विरोधी इन ताकतों के आगे घुटने क्यों टेक रहे हैं। समय पर चुनाव करवाए जाने चाहिए और जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार खुद चुननी चाहिए।’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पाकिस्तान में क्रिकेट टीम न भेजने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच एक दूसरे के यहां द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं देखी है। यह बीसीसीआई का खुद का फैसला है कि टीम को टूर्नामेंट के लिए भेजना है या नहीं।’’
नेकां नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारना अकेले हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘संबंध सुधारने में पाकिस्तान की जिम्मेदारी कहीं ज्यादा है, उसे हमले रोकने चाहिए, मौजूदा माहौल को सुधारना चाहिए। पाकिस्तान को दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में अपनी भूमिका निभानी होगी।’’
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पर एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि परीक्षा पर जल्द ही निर्णय होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा, चाहे वह जांच के माध्यम से हो या न्यायालय या सरकार के माध्यम से।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)