देश की खबरें | मिजोरम में ग्राम परिषदों एवं स्थानीय परिषदों के लिए बृहस्पतिवार को घोषित होगा चुनाव कार्यक्रम

एजल, 14 जनवरी मिजोरम राज्य निर्वाचन आयोग नौ जिलों में 544 ग्राम परिषदों (वीसी) तथा दो शहरी निकायों में 111 स्थानीय परिषदों (एलसी) के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के चुनाव आयुक्त एच. लालथलांगलियाना ने कहा कि आयोग इस सप्ताह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने की योजना बना रहा है, क्योंकि ग्राम और स्थानीय परिषदों का मौजूदा कार्यकाल 19 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ वीसी और एलसी चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। हम बृहस्पतिवार को चुनाव की तारीख की घोषणा करने के लिए एक प्रेसवार्ता कर सकते हैं।’’

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आठ जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई और सियाहा जिलों की तीन स्वायत्त परिषद क्षेत्रों को छोड़कर, नौ जिलों की 544 ग्राम परिषदों में 2,22,098 महिलाओं समेत 4,37,708 मतदाता हैं।

लॉन्गतलाई और सियाहा जिलों की लाई, मारा और चकमा परिषदों के वीसी के चुनाव अलग से कराये जाते हैं।

अंतिम मतदाता सूची से यह भी पता चला कि आइजोल नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र की 87 एलसी में 1,31,423 महिलाओं समेत 2,44,726 मतदाता हैं तथा लुंगलेई नगर परिषद में 41,206 मतदाता हैं। लुंगलेई नगर परिषद में 24 एलसी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)