केरल के चेलक्कारा में विधायक अनवर की प्रेस वार्ता को निर्वाचन आयोग ने एमसीसी का उल्लंघन बताया

केरल के चेलक्करा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जब निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने निर्दलीय विधायक पीवी अनवर को उनकी प्रेस वार्ता के बीच में ही इसे रोकने के लिए नोटिस दिया, क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन थी.

(Photo Credits ANI)

त्रिशूर, 12 नवंबर : केरल के चेलक्करा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जब निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने निर्दलीय विधायक पीवी अनवर को उनकी प्रेस वार्ता के बीच में ही इसे रोकने के लिए नोटिस दिया, क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन थी. हालांकि, अनवर ने नोटिस पर अमल करने से इनकार कर दिया. चेलक्करा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अनवर के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाने के बाद उनसे संबंध तोड़ दिए थे. उन्होंने पुलिस पर प्रेस वार्ता को रोकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसकी शुरुआत की. मलप्पुरम जिले के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनवर ने पूछा कि ‘‘विजयन क्यों डरे हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि डराने-धमकाने की रणनीति उन्हें नहीं रोक पाएगी.

अनवर की प्रेस वार्ता के कुछ देर बाद एक चुनाव अधिकारी पुलिस के साथ वहां पहुंचे और उन्हें नोटिस सौंपते हुए कार्यक्रम रोकने को कहा. हालांकि, हाल ही में ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल’ (डीएमके) की स्थापना करने वाले अनवर ने सवाल किया कि नोटिस किस आधार पर जारी किया गया है. उन्होंने अधिकारी से कानून के उस प्रावधान के बारे में बताने को कहा, जो प्रेस वार्ता आयोजित करने पर रोक लगाता है. अधिकारी ने अनवर को बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार मतदान के 48 घंटे पहले से चुनाव संबंधी आयोजनों के प्रसारण पर रोक लग जाती है, और उनकी प्रेस वार्ता इसी प्रावधान का उल्लंघन है. हालांकि, अनवर ने अधिकारी की बात नहीं सुनी और कानून के उस प्रावधान के बारे में पूछते रहे, जो प्रेस वार्ता आयोजित करने पर रोक लगाता है. इसके बाद अधिकारी वहां से चले गए.

अधिकारी के जाने पर अनवर ने कहा कि निर्वाचन आय़ोग सभी तीन प्रमुख गठबंधनों-एलडीएफ, यूडीएफ और राजग-के उम्मीदवारों द्वारा चुनाव नियमों के कथित उल्लंघन पर चुप था, जबकि उन्होंने प्रति उम्मीदवार 40 लाख रुपये की सीमा से कहीं अधिक खर्च किया था. निर्दलीय विधायक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में आयोग से शिकायत की है. वहीं, चुनाव अधिकारी ने आय़ोजन स्थल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि अनवर को नोटिस दिया गया है और उनके इसका अनुपालन करने से इनकार करने के बारे में आयोग को सूचित कर दिया गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. आदेश जारी करने में समय लगेगा. कृपया इंतजार करें.’’ इसके बाद वह पुलिस के साथ आयोजन स्थल से चले गए. हालांकि, जो कुछ हुआ उससे बेपरवाह दिखाई देते हुए अनवर ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मानव-पशु संघर्ष सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रेस वार्ता जारी रखी. अनवर के डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल (डीएमके) ने पूर्व कांग्रेस नेता एनके सुधीर को चेलक्कारा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. चेलक्कारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया. एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने उपचुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताया है. इस सीट पर उपचुनाव विधायक राधाकृष्णन के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण कराया जा रहा है.

Share Now

\