Bypolls 2021: कोरोना महामारी के कहर का असर, चुनाव आयोग ने लोकसभा की 3, विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव टाला
निर्वाचन आयोग ने देश में कोविड-19 के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लोकसभा की तीन और विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टालने का फैसला बुधवार को लिया. चुनाव आयोग ने कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार होने तक चुनावी प्रक्रिया शुरू करना उचित नहीं होगा. आयोग ने कहा कि लोकसभा की तीन सीटें दादरा नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) और मंडी (हिमाचल प्रदेश) रिक्त हैं.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने देश में कोविड-19 (COVID-19) के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लोकसभा (Lok Sabha) की तीन और विधानसभा (Assembly) की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टालने का फैसला बुधवार को लिया. चुनाव आयोग ने कहा कि महामारी की स्थिति (Pandemic Situation) में सुधार होने तक चुनावी प्रक्रिया शुरू करना उचित नहीं होगा. आयोग ने कहा कि लोकसभा की तीन सीटें दादरा नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli), खंडवा (मध्य प्रदेश) और मंडी (हिमाचल प्रदेश) रिक्त हैं. यह भी पढ़ें- UP Panchayat Elections 2021: पंचायत चुनाव में हार के बाद भी यूपी में BJP उत्साहित, आखिर क्या है वजह?
ANI का ट्वीट-
वहीं विधानसभा की आठ सीटें... कालका और ऐलनाबाद (हरियाणा), वल्लभनगर (राजस्थान), सिंगड़ी (कर्नाटक), राजबाला और मावरिनक्नेंग (मेघालय), फतेहपुर (हिमाचल प्रदेश) और बडवेल (आंध प्रदेश) खाली हैं. आयोग ने अभी तक स्थगित उपचुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.