राहुल गांधी के ‘सामंती व्यवहार’ के कारण निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें आईं: धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता के ‘अहंकार, अधिकार की भावना और सामंती व्यवहार’ ने निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं और उनकी जान को खतरा पैदा किया है.
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता के ‘अहंकार, अधिकार की भावना और सामंती व्यवहार’ ने निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं और उनकी जान को खतरा पैदा किया है. संसद परिसर में बृहस्पतिवार को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सदस्यों के बीच हुई झड़प में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों के सिर में चोटें आईं और उन्हें स्थानीय राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया.
प्रधान ने कहा, “क्या राहुल गांधी कभी बड़े होंगे? संसद उनकी जागीर नहीं है. उनके अहंकार, अधिकार की भावना और सामंती व्यवहार ने आज (बृहस्पतिवार को) निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं और उनकी जान को खतरा पैदा किया है.” यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने शाह पर साधा निशाना, कहा- आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं आंबेडकर
प्रधान ने ‘एक्स’ पर ‘पीटीआई’ का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मैं उनके व्यवहार और नखरों की कड़ी निंदा करता हूं. उनकी बचकानी हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. उन्हें कम से कम माफी तो मांगनी ही चाहिए.” अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के बाद संसद से अस्पताल लाया गया.