विदेश की खबरें | न्यू ऑर्लेअंस में एक विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी में बुजुर्ग महिला की मौत, दो अन्य लोग घायल

अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति के कंधे पर और दूसरे के पैर में गोली लगी है। दोनों की जान को कोई खतरा नहीं है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी मंगलवार को पूर्वाह्न पौने 12 बजे जेवियर विश्वविद्यालय के लूसियाना दीक्षांत समारोह केंद्र के पास हुई, जहां मॉरिस जेफ कम्युनिटी स्कूल ने मंगलवार सुबह एक कार्यक्रम आयोजित किया था।

पुलिस अधिकारी क्रिस गुडले ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि पार्किंग में लड़ने वाले लोगों ने ही गोलियां चलाई या गोलीबारी में कितनी बंदूकों का इस्तेमाल हुआ और कितनी गोलियां चलाई गईं।

‘द टाइम्स-पिकायून’ और ‘द न्यू ऑर्लेअंस एडवोकेट’ की खबर के अनुसार, तीन लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की ओर से दोहपर करीब तीन बजे जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। विज्ञप्ति जारी करने तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।’’

लूसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना दक्षिणपूर्वी लूसियाना विश्वविद्यालय में एक अन्य उच्च विद्यालय स्नातक कार्यक्रम के बाहर हुई गोलीबारी के दो सप्ताह बाद हुई है। उस गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए थे।

एडवर्ड ने कहा, ‘‘ हिंसा के इन मूर्खतापूर्ण कृत्यों को अंजाम देने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा। हमारे समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें और कदम उठाने चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)