विदेश की खबरें | शिकागो में दुर्घटनावश सिर में गोली लगने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत

कुक काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने रविवार को बताया कि पीड़िता की पहचान शिकागो की मेलिसा ओर्टेगा के तौर पर हुई है।

‘शिकागो सन-टाइम्स’ के अनुसार, एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि मेलिसा शनिवार दोपहर अपनी मां के साथ सड़क पर जा रही थी, जब हमलावर ने पास में एक दुकान से निकल रहे 26 वर्षीय एक व्यक्ति पर गोली चलाई और दुर्घटनावश लड़की के सिर में भी गोली लग गई। यह 26 वर्षीय व्यक्ति कथित तौर पर किसी गिरोह का सदस्य है।

खबर के अनुसार, बच्ची को शनिवार को एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, जिस व्यक्ति को निशाना बनाया गया था, उसकी पीठ में गोली लगी है और वह एक अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है।

अधिकारियों ने रविवार को उसकी हालत को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं दी।

पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने कहा कि विभाग ‘‘अपराधियों’’ को न्याय के कठघरे में लाए जाने तक आराम से नहीं बैठेगा।

ब्राउन ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ आठ साल की मेलिसा की दर्दनाक हत्या ने हमारे शहर को झकझोर कर रख दिया है। किसी मासूम बच्चे की मौत के बाद सांत्वना देने के लिए कोई शब्द नहीं होते। परिवार के दुख को भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’

गौरतलब है कि शिकागो में हत्याओं की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। पिछले साल यहां हत्या की लगभग 800 घटनाएं सामने आई थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)