America: ह्यूस्टन में संगीत महोत्सव में भगदड़ में आठ लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ह्यूस्टन, 7 नवंबर : अमेरिका (America) के ह्यूस्टन राज्य में एक संगीत महोत्सव में रैपर ट्रैविस स्कॉट की प्रस्तुति के दौरान अचानक भगदड़ मचने से आठ लोगों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार शाम को एनआरजी पार्क में एस्ट्रोवर्ल्ड कार्यक्रम में हुई जिसमें तकरीबन 50,000 लोग शामिल हुए थे. प्रस्तुति के दौरान इतनी भीड़ हो गयी कि लोग सांस भी नहीं ले पाए या अपना हाथ भी नहीं हिला पाए. कार्यक्रम में मौजूद नियारा गुड्स ने बताया, ‘‘जैसे ही वह मंच से नीचे कूदे तो एकदम से जोश पैदा हो गया और सब गड़बड़ हो गया. अचानक से लोग दबने लगे. किसी की बाजू किसी की गर्दन से लिपटी हुई थी. सांस लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सांस नहीं ले पा रहे थे.’’

गुड्स ने बताया कि वह बाहर निकलने के लिए इतनी बेचैन थी कि उन्होंने वहां से निकलने के लिए एक व्यक्ति के कंधे पर काट लिया. मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने बताया कि मृतकों की आयु 14 से 27 वर्ष के बीच है और 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि अभी यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि हालात कैसे बिगड़े. संगीत कार्यक्रम में मौजूद निक जॉनसन ने कहा कि ऐसा लगा कि स्कॉट को पता चल गया है कि भीड़ में कुछ चल रहा है लेकिन वह शायद स्थिति की गंभीरता नहीं समझ सके. यह भी पढ़ें : Longest Lunar Eclipse 2021: इस दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें कब और कहा दिखाई देगा

सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडिया में स्कॉट को कंसर्ट को बीच में रोकते हुए और दर्शकों में से किसी की मदद के लिए कहते सुना गया.स्कॉट ने शनिवार को ट्वीट किया कि ‘‘पिछली रात जो भी हुआ उससे वह बेहद दुखी हैं.’’ उन्होंने जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए ह्यूस्टन समुदाय के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया.