महाराष्ट्र: भिवंडी में इमारत गिरने से 10 व्यक्तियों की हुई मौत, 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत गिरने से 10 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि यह इमारत आज तड़के धराशायी हो गई. खोज एवं बचाव कार्य जारी है.

भिवंडी में इमारत गिरी (Photo Credits: IANS)

ठाणे, 21 सितम्बर: महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत गिरने से 10 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि यह इमारत आज तड़के धराशायी हो गई. खोज एवं बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है

एक निकाय अधिकारी ने 'पीटीआई' को बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई. हादसे के समय उसमें रहने वाले लोग सोये हुए थे.

यह भी पढ़ें: Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र में इमारत गिरने के 26 घंटे बाद 60 वर्षीय महिला को जिंदा निकाला, राहत बचाव कार्य जारी

बता दें कि इस इमारत को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने नोटिस भी दिया था. फिर भी इस इमारत में क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे. जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इस इमारत में 21 परिवार रहते थे.

Share Now

\