भोपाल, 29 जुलाई केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों से महाकौशल क्षेत्र को जोड़ने और हवाई संपर्क को मजबूती देने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर से आठ नई उड़ानें शुरू होंगी।
सिंधिया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘जबलपुर से रोजाना आठ नई उड़ानें शुरू होंगी। ये नयी उड़ाने मुंबई-जबलपुर-मुंबई, दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर-इंदौर और हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद की होंगी।’’
सिंधिया के नजदीकी भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि इसमें चार नयी उड़ाने 20 अगस्त से और शेष चार उड़ानों का संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि ये उड़ाने रियायती दामों पर टिकट देने वाली विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा शुरू को जायेगी।
इसके अलावा कांग्रेस के राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने इन उड़ानों के लिए इंडिगो का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘‘जबलपुर में हवाई यातायात अच्छा है। यह एक अच्छा व्यावसायिक निर्णय है। जबलपुर को और हवाई संपर्क की जरुरत हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)