देश की खबरें | मुंबई के धारावी में आठ और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, तीन सितंबर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित धारावी की झुग्गियों में आठ और लोगों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,800 हो गई।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Stone Pelting in UP: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस के साथ झड़प, कई लोग घायल, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल सस्पेंड, Watch Video.

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी के 2,432 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में कोविड-19 के 98 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Chandigarh: 10वीं के छात्र गौरव ने कबाड़ से बनाई मोटरसाइकिल, एक लीटर पेट्रोल में 80km तक का कर सकते हैं सफर.

बीएमसी ने धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या की जानकारी देना बंद कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)