इंफाल, 16 जून मणिपुर के खामेनलोक इलाके में नौ लोगों की हुई हत्या की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
सिंह ने यह भी कहा कि उनकी सरकार राज्य की एकता व अखंडता की रक्षा करेगी और राज्य के लोगों के हित के खिलाफ कोई भी चीज नहीं करेगी।
उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘अर्द्धसैनिक बलों और मणिपुर के पुलिसकर्मियों का एक संयुक्त दल दोषियों को पकड़ने के लिए कुरांगपट और येंगांगपोकपी सहित अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है तथा इस जघन्य अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
कुकी गांव के बाहर एक मुठभेड़ में नौ लोगों की मौत ने संबंधों को और तनावपूर्ण बना दिया है और राज्य की राजधानी इंफाल सहित अन्य स्थानों पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। इंफाल में बृहस्पतिवार को झड़पें हुईं और मकानों को आग के हवाले कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तलाश अभियान पर्वतीय इलाकों के 41 गांवों और इससे लगे घाटी क्षेत्र में 39 गांवों में चलाया गया है।
बुधवार तड़के राज्य के खामेनलोक इलाके के एक गांव में संदिग्ध बदमाशों के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गये।
मुख्यमंत्री ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की सरकार की कोशिशों में लोगों से विश्वास रखने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार राज्य की एकता व अखंडता में खलल डालने की कोशिश करने वाली किसी भी ताकत को एक इंच भी जमीन नहीं देगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थ वाले समूह इसे दो समुदायों के बीच की झड़पों के रूप में प्रदर्शित कर ‘‘समुदायों के बीच एक दीवार’’ खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसी अफवाहों और असत्यापित सूचना पर विश्वास नहीं करने की अपील की, जो विभिन्न समुदायों के बीच तनाव बढ़ाते हों।
सिंह ने लोगों से विस्थापितों की जमीन खरीद-बिक्री नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)