पुणे, 14 जनवरी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य पुलिस की ‘‘प्रतिष्ठा’’ को बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि हाल के दिनों में कुछ लोगों ने इसे ‘‘धूमिल’’ किया है।
गृह विभाग के प्रभारी फडणवीस यहां पुलिस अनुसंधान केंद्र में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन के मौके पर संबोधित रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य में मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के लिए एक रणनीति तैयार की जा रही है, जिसके लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा।
फडणवीस ने कहा, ‘‘अपराध को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक के दौरान पुलिस की विभिन्न इकाइयों में अपराध दर की स्थिति, सजा की दर, रणनीति और पुलिस की कार्यप्रणाली के अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि नई सरकार में उन्हें तबादलों और नियुक्तियों के मामले में किसी भी तरह की ‘‘गड़बड़ी’’ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एकनाथ शिंदे नीत सरकार पिछले साल जुलाई में सत्ता में आई थी, जिसमें भाजपा गठबंधन सहयोगी है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में महाराष्ट्र पुलिस की प्रतिष्ठा को कुछ लोगों ने धूमिल किया है। उस प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए काम किया जाना चाहिए।’’
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस को बार और होटलों से हर महीने पैसा उगाने का आदेश देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)