विदेश की खबरें | अमेरिका में गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी: पुलिस
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने 40 वर्षीय एक महिला और उसके 21, 17 और 11 वर्षीय तीन बच्चों को गोली मार दी थी।

लेक वेल्स के पुलिस प्रमुख क्रिस वेलास्केज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें पता है कि वह अभी कहां है और हम उसे हिरासत में लेने की कोशिश कर रहे हैं।’’

पुलिस हत्या के चार मामलों में 38 वर्षीय अल स्टेंसन को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है।

वेलास्केज ने बताया कि गोलीबारी के इरादे का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस घटना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।

पीड़ितों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इन लोगों को मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे गोली मारी गई थी और जब किसी व्यक्ति ने उनके शव देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)