जरुरी जानकारी | उजाला कार्यक्रम के तहत ईईएसएल ने आठ साल में 36.8 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए

नयी दिल्ली, पांच जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सरकार की उजाला पहल के तहत 36.8 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब वितरित किए हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि 2015 में शुरू होने के बाद से इस कार्यक्रम के तहत 72 लाख एलईडी ट्यूबलाइट्स वितरित की गई हैं।

कंपनी के मुताबिक, स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) के तहत वर्ष 2015 से अब तक 1.27 करोड़ से ज्यादा एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं।

ईईएसएल ने कहा, ‘‘इन सबके परिणामस्वरूप प्रतिवर्ष 48.42 अरब किलोवॉट की अनुमानित ऊर्जा बचत हुई है, साथ ही 9,789 मेगावॉट की व्यस्त समय की मांग कम हुई है, ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में प्रति वर्ष तीन करोड़ 93 लाख टन कार्बन डायऑक्साइड की कमी हुई और उपभोक्ताओं के बिजली खर्च में 19,333 करोड़ रुपये की अनुमानित वार्षिक मौद्रिक बचत हुई है।’’

ईईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल कपूर ने कहा कि आज उजाला और एसएलएनपी की 8वीं वर्षगांठ है। इस पूरी यात्रा के दौरान ईईएसएल ऊर्जा कुशल एलईडी लाइटिंग को सुर्खियों में लाने में सफल रहा है। इसके अतिरिक्त, इसने अक्षय ऊर्जा के उपयोग में सुधार लाने, विद्युत गतिशीलता को व्यापक रूप से अपनाने और ऊर्जा कुशल तकनीकी प्रगति के साथ बिजली क्षेत्र में क्रांति लाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

दोनों कार्यक्रम देश में सामाजिक, आर्थिक और पारिस्थितिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण उत्प्रेरक बन गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)