NED vs BAN, World Cup 2023: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 229 रन पर समेटा, स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी; गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

एडवर्ड्स ने इसका पूरा फायदा उठाया लेकिन बास डी लीडे (32 गेंद पर 17 रन) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद अपने कप्तान का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 74 गेंद पर 44 रन जोड़े. एंगलब्रेख्त ने हालांकि परिस्थितियों का अच्छा आकलन किया और एडवर्ड्स की तरह टिक कर खेलने को प्राथमिकता दी.

बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: कप्तान कॉलिन एडवर्ड्स के धैर्य पूर्ण अर्धशतक की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए. एडवर्ड्स में 89 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. उन्होंने साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (61 गेंद पर 35 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की.

इन दोनों के अलावा वेस्ली बारेसी ने 41 रन का योगदान दिया जबकि लोगान वान बीक ने अंतिम ओवरों में 16 गेंद पर नाबाद 23 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए. NED vs BAN, World Cup 2023 Live Score Update: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 229 रन पर समेटा, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

नीदरलैंड का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला अनुकूल नहीं रहा, क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाज तुरंत ही उन पर हावी हो गए. तस्कीन अहमद ने पारी के दूसरे ओवर में ही विक्रमजीत सिंह (03) को पवेलियन भेज दिया, जबकि शोरिफुल इस्लाम ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड (00) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर चार रन कर दिया.

वेस्ली बारेसी ने कोलिन एकरमैन (15) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी करके पारी संवारने की कोशिश की लेकिन इन दोनों के लगातार ओवर में आउट होने से नीदरलैंड फिर से बैक फुट पर चला गया. बारेसी ने इस बीच कुछ आकर्षक चौके लगाए. उनकी 41 गेंद की पारी में 8 चौके शामिल हैं.

नीदरलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 63 रन हो गया. यदि एडवर्ड्स को मुस्तफिजुर के एक ओवर में दो जीवनदान नहीं मिलते तो उसकी स्थिति और खराब हो जाती. एडवर्ड्स ने तब अपना खाता भी नहीं खोला था.

एडवर्ड्स ने इसका पूरा फायदा उठाया लेकिन बास डी लीडे (32 गेंद पर 17 रन) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद अपने कप्तान का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 74 गेंद पर 44 रन जोड़े. एंगलब्रेख्त ने हालांकि परिस्थितियों का अच्छा आकलन किया और एडवर्ड्स की तरह टिक कर खेलने को प्राथमिकता दी.

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने हालांकि उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया लेकिन इन दोनों ने लगभग 17 ओवर तक उन्हें सफलता से दूर रखा. एडवर्ड्स ने इस बीच वर्तमान विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. लेकिन नीदरलैंड ने पारी में तीसरी बार लगातार ओवरों में दो विकेट गंवाए. मुस्तफिजुर ने 45वें ओवर में एडवर्ड्स की पारी का अंत किया, जिसमें 6 चौके शामिल हैं. महेदी हसन ने अगले ओवर में एंगलब्रेख्त को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IPL 2025-2027: BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उठाए बड़ा कदम, जानें क्या है अगले 3 सीजन का प्लान

West Indies vs Bangladesh 1st Test, Antigua Stats: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

WI vs BAN 1st Test, Antigua Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मुकाबले का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें एंटीगुआ का मौसम और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम स्टेडियम की पिच का हाल

\