देश की खबरें | शिक्षा सक्षम मानव शक्ति का सृजन ही नहीं करती बल्कि राष्ट्र निर्माण भी करती है : मिश्र

जयपुर, पांच जुलाई राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा ज्ञान प्राप्ति और सक्षम मानव शक्ति का सृजन ही नहीं करती बल्कि राष्ट्र का निर्माण भी करती है।

उन्होंने 'विकसित भारत' के लिए युवाओं की सहभागिता का आह्वान किया।

उन्होंने डीग के कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में विश्वविद्यालयों में कौशल से जोड़ने वाली शिक्षा प्रदान करने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किये जाने की आवश्यकता जताई।

मिश्र ने बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि जहां बालिकाएं शिक्षा प्राप्त करती हैं, वह समाज तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ता है।

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय तैयार करें जो वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में हमें सक्षम करें।’’

उन्होंने युगानुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किये जाने की भी आवश्यकता जताई।

मिश्र ने समारोह में 2022 एवं 2023 के लगभग 95 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को उपाधि प्रदान की। विश्वविद्यालय के 31 छात्रों को पीएचडी की डिग्री भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)