Illegal Bangladeshi Infiltration Cases: ED ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल में छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड में मंगलवार को कई स्थानों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Illegal Bangladeshi Infiltration Cases: ED ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल में छापे मारे
ED | Photo- X

रांची, 12 नवंबर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड में मंगलवार को कई स्थानों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय के अधिकारी दोनों पड़ोसी राज्यों में कुल 17 स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं.

ईडी ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सितंबर में एक मामला दर्ज किया था. ऐसा आरोप है कि घुसपैठ और तस्करी से आपराधिक आय अर्जित की गयी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने हाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार पर ऐसी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के जनसांख्यिकीय परिदृश्य में बदलाव आया है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Shocker: हैवान पति, पत्नी के चरित्र पर शक होने पर हत्या कर उसके शव को 8 टुकड़ों में काटा, फिर जंगल में ले जाकर फेंका, गिरफ्तार

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. संघीय एजेंसी द्वारा पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में राजधानी रांची में बरियातु पुलिस थाने में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है.


संबंधित खबरें

VIDEO: मोहाली में पार्किंग विवाद के दौरान IISER वैज्ञानिक की मौत, पड़ोसी ने धक्का देकर गिराया, वीडियो वायरल

Holi Bank Holiday 2025: 13 मार्च को होलिका दहन पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहां देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Fire In Firecracker Shop: झारखंड के गढ़वा में दुखद हादसा, पटाखे की दुकान में आग लगने से 3 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत (Watch Video)

West Bengal: वायु सेना का AN-32 एयरक्राफ्ट बागडोगरा में क्रैश, सभी क्रू मेंबर सुरक्षित

\