मुझे जारी किया गया ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित है: बीआरएस नेता कविता

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किया गया नोटिस राजनीति से प्रेरित है और पार्टी का कानूनी प्रकोष्ठ इस संबंध में की जानी वाली कार्रवाई पर फैसला करेगा।

हैदराबाद/दिल्ली, 14 सितंबर: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किया गया नोटिस राजनीति से प्रेरित है और पार्टी का कानूनी प्रकोष्ठ इस संबंध में की जानी वाली कार्रवाई पर फैसला करेगा. ईडी ने कुछ अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी को शुक्रवार को अपने दिल्ली कार्यालय में बुलाया है.

कविता से मार्च में ईडी मुख्यालय में कई बार पूछताछ की गई थी और जांच के लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन संघीय एजेंसी को जमा करने पड़े थे. कविता ने निजामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में नोटिस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना किसी भी चुनावी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यप्रणाली रही है और क्योंकि तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे (ईडी से) नोटिस मिला है. हमने इसे पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ को दे दिया है. हम इसकी सलाह मानेंगे. हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह तेलंगाना में आगामी चुनावों के कारण राजनीति से प्रेरित नोटिस है. कविता ने ईडी जांच की तुलना ‘‘कभी न खत्म होने वाले टीवी धारावाहिक’’ से की. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल से जांच हो रही है. मुझे नहीं पता ऐसा कब तक होगा. मुझे नहीं लगता कि 2जी (घोटाला) की जांच भी इतने लंबे समय तक चली होगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित है.’’ कविता ने कहा कि बीआरएस किसी राजनीतिक दल की बी-टीम नहीं है, बल्कि ‘‘इस देश और तेलंगाना के लोगों की ए-टीम’’ है तथा लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\