तृणमूल कांग्रेस के गोवा की राजनीति में आने के बाद ईडी ने मुझे 10 बार बुलाया: अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जब से उनकी पार्टी ने गोवा की चुनावी राजनीति में कदम रखा है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें भाजपा के इशारे पर आठ से दस बार तलब किया है.

महासचिव अभिषेक बनर्जी (Photo Credits: Facebook)

पणजी, 11 फरवरी : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जब से उनकी पार्टी ने गोवा की चुनावी राजनीति में कदम रखा है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें भाजपा के इशारे पर आठ से दस बार तलब किया है.

बनर्जी ने विवादास्पद टिप्पणी में गोवा के मतदाताओं से कहा कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में वे ''भाजपा से पैसे लें, लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस को दें.'' उत्तरी गोवा के कुम्भरजुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘सत्ता का दुरुपयोग’’ कर रही है और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को निशाना बना रही है. यह भी पढ़ें : UP Elections 2022: मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रियंका गांधी का बिना परमिशन रोड शो कराने का आरोप

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं .अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं .

Share Now

\