देश की खबरें | ईडी ने गोवा भूमि ‘घोटाले’ में 200 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, 30 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने एक भूमि घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत गोवा के प्रमुख स्थानों पर स्थित 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं।

ईडी ने बताया कि यह जांच 2022 का गोवा विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक व्यक्ति की संलिप्तता वाले भूमि ‘घोटाले’ से संबंधित है। हालांकि, वह व्यक्ति चुनाव हार गया था।

संघीय एजेंसी कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 28 जुलाई को इन संपत्तियों को कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था। उसने बताया कि इन संपत्तियों का मूल्य 212.85 करोड़ रुपये आंका गया है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह जांच रोहन हरमलकर और उसके साथियों के नेतृत्व वाले एक संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा जमीन हड़पने और जालसाजी की साजिश से संबंधित है।’’

हरमलकर को जून में ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है।

ईडी का मामला गोवा पुलिस द्वारा हरमलकर और अन्य के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और उत्तरी गोवा में धोखाधड़ी से जमीन हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोपों के तहत दर्ज दो प्राथमिकी से संबंधित है।

एजेंसी ने कहा कि वह और अधिक संपत्तियों का पता लगाने और उन्हें कुर्क करने के प्रयास कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)