दिल्ली, 26 सितंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में केरल के वडक्कनचेरी से माकपा पार्षद पीआर अरिवंदाकशन को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ईडी ने बैंक के पूर्व कर्मचारी सीके जिल्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की बैंक निधि की हेराफेरी की थी।
अधिकारियों के मुताबिक, अरिवंदाकशन कथित घोटाले में गिरफ्तार किए जाने वाले पहले नेता हैं। इस मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कई पदाधिकारी जांच के दायरे में हैं।
त्रिशूर स्थित करुवन्नूर सहकारी बैंक में 2010 में शुरू हुई कथित धोखाधड़ी की जांच केरल पुलिस (अपराध शाखा) द्वारा दर्ज की गई 16 प्राथमिकी पर आधारित है।
ईडी के मुताबिक, उसकी जांच में पाया गया है कि "कुछ व्यक्तियों के निर्देश पर, जो जिला स्तर के नेता और खास राजनीतिक दल के समिति सदस्य थे और बैंक का संचालन करते थे, बैंक प्रबंधक द्वारा एजेंट के माध्यम से गरीबों की संपत्तियों को उनकी जानकारी के बिना गिरवी रखकर बेनामी ऋण वितरित किए गए थे और आरेपियों के लाभ के लिए धन शोधन किया गया था...।''
जांच एजेंसी ने छापेमारी के एक दिन बाद 23 अगस्त को जारी एक बयान में आरोप लगाया था, "ऐसे कई बेनामी ऋण एसी मोइदीन के निर्देश पर बांटे गए थे।"
मोइदीन (67) केरल के पूर्व सहकारी और उद्योग मंत्री हैं। वह वर्तमान में राज्य विधानसभा में कुन्नमकुलम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ईडी की कार्रवाई "पूर्व नियोजित" थी और वह जांच में सहयोग करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY