India Economy: ‘अमृतकाल’ के शुरू में ही भारत की अर्थव्यवस्था 5000 अरब डॉलर की हो जाएगी, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का दावा
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि भारत 2047 तक उन्नत अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल करने की यात्रा के दौरान ‘अमृत काल’ की शुरुआत में ही 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
India Economy: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने सोमवार को कहा कि भारत 2047 तक उन्नत अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल करने की यात्रा के दौरान ‘अमृत काल’ की शुरुआत में ही 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के 2027-28 में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी के साथ 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया है.
चौधरी ने कहा कि रुपये की मजबूती की मदद से 5,000 अरब डॉलर का लक्ष्य पार किया जाएगा, जो व्यापक आर्थिक स्थिरता के परिणामस्वरूप होगा. यह भी पढ़े: PM Modi On GDP Growth of India: भारत की बढ़ती जीडीपी दर देखकर पीएम मोदी हुए गदगद, कहा- कठिन समय में भी भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत
चौधरी ने कहा, ‘‘सरकार ने 2047 तक एक उन्नत अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है. इस प्रक्रिया में देश अमृत काल की शुरुआत में ही 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
वर्ष 2022-23 के अंत में भारतीय सकल घरेलू उत्पाद 3700 अरब डॉलर था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)