Delhi Shocker: पूर्वी दिल्ली में दोस्तों ने नये फोन की पार्टी नहीं देने पर किशोर की चाकू मारकर हत्या की
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में तीन दोस्तों ने 16-वर्षीय एक किशोर की उस वक्त कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी, जब उसने नये फोन की खुशी में पार्टी देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 24 सितंबर : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में तीन दोस्तों ने 16-वर्षीय एक किशोर की उस वक्त कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी, जब उसने नये फोन की खुशी में पार्टी देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी किशोर हैं और उन सभी की उम्र भी करीब 16 साल है एवं वे नौंवी कक्षा में पढ़ते हैं. पुलिस के अनुसार, हत्या के सिलसिले में तीनों को पकड़ लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गश्ती टीम ने सोमवार को शाम करीब सवा सात बजे शकरपुर स्थित रामजी समोसा की दुकान के करीब सड़क पर खून के धब्बे देखे और जांच शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने टीम को बताया कि लड़कों के एक गुट ने एक अन्य लड़के पर चाकू से हमला कर दिया था और उसे लोकनायक जयप्रकाश (एनएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान 16-वर्षीय सचिन के तौर पर की गई है, जो घटनास्थल के पास ही रहता था. अधिकारी के अनुसार, यह घटना दिन-दहाड़े हुई है. गुप्ता ने बताया कि सचिन की मौत अस्पताल में घटना के करीब एक घंटे बाद हुई और उसकी पीठ पर दो जगह चाकू घोंपा गया था. डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि सचिन और उसका एक दोस्त मोबाइल फोन खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी मुलाकात तीन लड़कों से हुई. यह भी पढ़ें : कर्नाटक: अदालत के फैसले के बाद सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
गुप्ता ने बताया, ‘‘तीन लड़कों के समूह ने नया फोन खरीदने की खुशी में पार्टी देने की मांग की, लेकिन सचिन ने इनकार कर दिया. इसे लेकर कहासुनी हुई और अंतत: आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया.’’ उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-103(1) और 3(5) के तहत शकरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और तीनों आरोपियों को मंगलवार को इलाके से पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर का इस्तेमाल किया. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.