नयी दिल्ली, पांच अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र था।
भूकंप रात 9:31 बजे अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में आया और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों को इसके तुरंत बाद झटके महसूस हुए।
दिल्ली के पास स्थित नोएडा में एक ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाली प्रीति शंकर ने कहा, "रात लगभग 9:30 बजे दो बार भूकंप आया।"
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तर अक्षांश और 70.77 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं।"
दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्लीवासियों, हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)