अयोध्या (उप्र), 3 नवंबर : उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान के लिए जमीन खरीदने में उपयोग किया जाता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन के तहत मंदिरों के उन्नयन के लिए उस पैसे का उपयोग किया जा रहा है. दीपोत्सव समारोह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राम कथा पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को अगले साल होली तक मुफ्त राशन मिलना जारी रहने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने वाली यह योजना इस साल नवंबर में समाप्त होने वाली थी लेकिन उनकी सरकार ने इस योजना को अगले साल होली (मार्च) तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को गेहूं और चावल के साथ नमक, चीनी, दाल और तेल भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को अगले साल मार्च तक विस्तारित करने से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा. उन्होंने 661 करोड़ रुपये की लागत वाली 50 विभिन्न परियोजनाओं की भी शुरुआत की. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निमाण पर खर्च हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही अंतर है सोच का. जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहीं लगाते थे, जिनको धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो उनके उत्थान, उन्नयन के लिए उस पैसे का उपयोग कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: विधायक देवव्रत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन, दिवाली की अल-सुबह बुझा खैरागढ़ राज परिवार का ‘दिया’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है और उत्तर प्रदेश में 500 मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 300 से अधिक स्थलों का कार्य पूरा हो चुका है और बाकी जगहों का काम अगले दो महीने में पूरा किया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि 30 साल पहले श्री राम का नारा लगाना अपराध माना जाता था. उन्होंने अयोध्या में कार सेवकों पर गोलीबारी का संभवत: संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘जो लोग आप पर 30 साल पहले गोली चलवाते थे वे आज आपकी ताकत के आगे शीश झुका रहे हैं.’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया की कोई भी ताकत (राम)मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती और यह 2023 तक पूरा हो जाएगा.’’ सूर्यास्त के बाद, अयोध्या नगरी 12 लाख दीयों के प्रकाश से जगमग हो गई. इन 12 लाख दीयों में नौ लाख दीये सरयू नदी के तट पर जलाये गये