देश की खबरें | कोविड की दूसरी लहर के दौरान केंद्र के गलत फैसलों के कारण 50 लाख भारतीयों की मौत हुई: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 21 जुलाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के ‘‘गलत फैसलों’’ के कारण कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लगभग 50 लाख भारतीयों की मौत हुई।

भारत ने देश में कोविड-19 से अब तक लगभग 4.18 लाख व्यक्तियों की मौत होने की आधिकारिक तौर पर सूचना दी है।

गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट’ द्वारा एक नया अध्ययन साझा किया, जिसमें महामारी की शुरुआत से जून 2021 तक तीन अलग-अलग डेटा स्रोतों से अधिक मृत्यु दर का अनुमान लगाया गया है।

उन्होंने अध्ययन साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सच्चाई। कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार के गलत फैसलों ने हमारी 50 लाख बहनों, भाइयों, माताओं और पिताओं की जान ले ली।’’

गांधी ने एक अन्य ट्वीट में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वालों को केंद्र सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं देने की बात कही।

उन्होंने हैशटैग 'फार्मर्स प्रोटेस्ट' का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘अपनों को खोने वालों के आँसुओं में सब रिकॉर्ड है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)