दिल्ली में घरेलू झगड़े के दौरान पति पर पत्नी ने चाकू से हमला किया

दक्षिणी दिल्ली के पालम गांव इलाके में घरेलू झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 29 जून : दक्षिणी दिल्ली के पालम गांव इलाके में घरेलू झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को हुई इस घटना में संजय नामक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी के मुताबिक, दोनों ने तीन साल पहले शादी की थी. सोमवार को रात करीब साढ़े 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान महिला ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में अज्ञात बीमारी से 80 सुअरों की मौत से मचा हड़कंप

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घायल संजय को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Share Now

\