Vijayadashami 2022: देवी दु्र्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न

पश्चिम बंगाल में ‘विजया दशमी’ के दिन बुधवार को राज्य भर में नदी के किनारे विभिन्न घाटों पर देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न हो गया.

दुर्गा पूजा 2022 (Photo Credits: File Image)

कोलकाता, पांच अक्टूबर: पश्चिम बंगाल में ‘विजया दशमी’ के दिन बुधवार को राज्य भर में नदी के किनारे विभिन्न घाटों पर देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को विजया दशमी की शुभकामनाएं. जैसा कि हम इस भावनात्मक दिन पर मां दुर्गा को विदा करते हैं, आइए हम बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को याद करें. यह दिन हमें सही के लिए लड़ने को प्रेरित करे. मैं प्रार्थना करती हूं कि मां दुर्गा हमें शक्ति और साहस प्रदान करती रहें.’’

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मूर्ति विसर्जन समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सड़कों और नदी घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई. अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक शहर के 420 सामुदायिक क्लबों और घरेलू पूजा पंडालों ने शहर के नदी घाटों और अन्य जलाशयों में देवी की मूर्तियों का विसर्जन कर दिया.

बाबूघाट में जहां हर साल कई प्रतिमाओं का विसर्जन होता है, भक्तों को सुबह से ही कतार में खड़ा देखा गया और लोग ‘आसछे बोछोर अबार होबे’ (अगले साल तक) के नारे लगा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन देर रात तक चलेगा. उन्होंने कहा कि बाबूघाट और आसपास के इलाकों में नदी यातायात बल के अधिकारियों के साथ करीब 1,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

रेड रोड पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में भाग लेने के बाद कोलकाता और आसपास के जिलों की दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को होगा.

पुलिस और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने विसर्जन समारोह के लिए हुगली नदी के किनारे 16 घाटों और कई अन्य जलाशयों को तैयार किया है, जो आठ अक्टूबर तक जारी रहने की उम्मीद है.

महिलाओं ने पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया और देवी की विदाई से पहले उन्हें प्रसाद में मिठाइयां चढ़ाईं और उनकी पूजा की. हर घर और सामुदायिक पूजा के आयोजकों को ढोल की थाप और मंत्रोच्चारण के बीच घाटों पर रंगारंग जुलूस का नेतृत्व करते देखा गया. मूर्ति के विसर्जन के बाद लोगों को एक दूसरे को मिठाइयां बांटते और बधाई देते देखा गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 2: देश में कड़ाके की ठंड के बीच मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम? IMD से जानें ताज़ा अपडेट

New Year's Eve 2025: नए साल के जश्न पर देशभर में पुलिस की सुरक्षा कड़ी, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत कई शहरों में भीड़-भाड़ को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन और गाइडलाइंस जारी, चेक डिटेल्स

Silver Rate Today, December 30, 2025: चांदी की कीमतों में गिरावट! जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत देश के प्रमुख शहरों में लेटेस्ट सिल्वर रेट

Weather Forecast Today, December 30: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर बढ़ी, घना कोहरा भी छाया, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD से जानें ताजा अपडेट

\