Durga Puja 2020: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-दुर्गा प्रतिमाओं पर नहीं रहेगा छह फीट ऊंचाई का प्रतिबंध

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर छह फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर छह फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा.’’

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: IANS)

भोपाल, चार अक्टूबर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर छह फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर छह फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा.’’

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि दुर्गा उत्सव पर गरबा करने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन दशहरा उत्सव पर रामलीला एवं रावण दहन किया जा सकेगा, परंतु सभी आयोजनों में मास्क लगाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य रहेगा. यह भी पढ़ें-Durga Puja 2020: यूपी में लगेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, योगी सरकार ने अनलॉक-5 में दी अनुमति, जानिए गाइडलाइंस

चौहान ने आगामी त्योहारों एवं सर्दी में कोरोना वायरस संक्रमण अधिक तेजी से फैलने की आशंका के मद्देनजर पहले से योजना बनाने का निर्देश दिया.

Share Now

\