RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 219 रनों का टारगेट, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को बनाने होंगे 201 रन
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (Photo Credits: IPL/Twitter)

बेंगलुरु: कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के महत्वपूर्ण मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पांच विकेट पर 218 रन बनाये. मेजबान टीम के मजबूत स्कोर के लिए डुप्लेसी (39 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) के अलावा विराट कोहली (47 रन, 29 गेंद), रजत पाटीदार (41 रन, 23 गेंद) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 38, 17 गेंद) ने योगदान दिया.

प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की गणना के अनुसार आरसीबी को कट में जगह बनाने के लिए कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत है. सीएसके अगर आरसीबी से हारने के बावजूद 200 से अधिक रन का स्कोर बनाता है या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाये तो वह क्वालीफाई कर लेगा. RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match Live Score Board: यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर बोर्ड

सलामी बल्लेबाज कोहली और डुप्लेसी ने अच्छी शुरूआत कर बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिये थे, तभी बारिश की वजह से 40 मिनट खेल रोकना पड़ा. बारिश के ब्रेक के बाद सीएसके ने स्पिनरों को लगा दिया और गेंद टर्न लेने लगी जिससे बल्लेबाजों को तेजी से रन जुटाने में परेशानी हुई.

महीश तीक्ष्णा (25 रन देकर कोई विकेट नहीं) और मिचेल सैंटनर (23 रन देकर एक विकेट) ने बल्लेबाजों को परेशान किया. आरसीबी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाये. कोहली के आउट होने से आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 78 रन हो गया जिन्होंने सैंटनर की गेंद पर डेरिल मिशेल को कैच देकर आउट होने से पहले दो और छक्के जड़े.

डुप्लेसी ने रविंद्र जडेजा (तीन ओवर में 40 रन) के तीसरे ओवर में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये और इसके बाद 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. रजत पाटीदार (41) ने तीक्ष्णा पर छक्का जड़ा. पर भाग्य ने साथ नहीं दिया और 13वें ओवर में डुप्लेसी रन आउट हो गए. लेकिन पाटीदार ने आक्रमकता जारी रखी और सिमरजीत सिंह पर एक चौका और एक छक्का लगाया.

वहीं ठाकुर ने 17 रन लुटा दिये जिसमें ग्रीन ने लांगआन पर एक छक्का जड़कर टीम के 150 रन पूरे किये. गायकवाड़ ने ग्रीन को जीवनदान दिया और पाटीदार ने दबाव बनाना जारी रखा तथा देशपांडे पर दो छक्के लगा दिये. इसके बाद ग्रीन ने ठाकुर पर लगातार छक्के लगाये. ठाकुर ने पाटीदार को कैच आउट कराया. दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) ने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर बढ़ाने में मदद की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)