देश की खबरें | डम्पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 15 मार्च जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक डम्पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढे दस बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी सरफराज (18) अपने साथी जुबेर (17) के साथ स्कूटी से छुटमलपुर बाजार आ रहा था। रास्ते में देहरादून रोड पर एक डम्पर ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य डम्पर ने सड़क पर गिरे दोनों युवकों को कुचल दिया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जैन ने बताया कि हादसे के बाद डम्पर चालक अपने वाहन लेकर फरार हो गये।

हादसे से गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।

फतेहपुर थाना पुलिस ने वहां पहुचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)