देश की खबरें | डंपर की टक्कर से एक बच्चे समेत दो की मौत, एक घायल

सहारनपुर (उप्र), पांच जुलाई सहारनपुर जिले में एक डंपर (एक प्रकार का मालवाहक वाहन) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मोत हो गई जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था परंतु उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि फतेहपुर थानाक्षेत्र के साहबपुरा गांव के शहजाद (40) अपनी भाभी जेबुनिशा और दस माह के भतीजे अहमद लेकर डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रहा था तभी ससांरपुर गांव में तेज रफ्तार एक डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी ।

जैन के मुताबिक यह टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल से उछलकर शहजाद और भतीजा अहमद डंपर के पहिये के सामने गिर पड़े और कुचलकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई तथा जेबुनिशा दूर जाकर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया ।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीशचंद और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायल महिला को चिकित्सालय पहुंचाया ।

पुलिस ने फरार डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)