Haryana: किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के चलते अंबाला में कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा सरकार ने किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार को 28 से 29 फरवरी तक अंबाला जिले में कुछ स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और भारी मात्रा में संदेश भेजने की सेवाएं निलंबित रखने की घोषणा की।
चंडीगढ़, 27 फरवरी हरियाणा सरकार ने किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार को 28 से 29 फरवरी तक अंबाला जिले में कुछ स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और भारी मात्रा में संदेश भेजने की सेवाएं निलंबित रखने की घोषणा की।
अंबाला समेत सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और संदेश सेवाएं बहाल किये जाने के दो दिन बाद यह नया फैसला आया है।
मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, अंबाला में सदर अंबाला, पंजोखेड़ा और नग्गल थाना क्षेत्रों में सेवाएं निलंबित रहेंगी।
आदेश के मुताबिक, यह आदेश 28 फरवरी (मध्यरात्रि) से 29 फरवरी (रात 11 बजकर 59 मिनट) तक लागू रहेगा। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 26 फरवरी को अंबाला के उपायुक्त से मिले अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया।
आदेश के मुताबिक, ''भड़काऊ पोस्ट और झूठी अफवाहों को फैलाने के लिए इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग कर अंबाला जिले में सार्वजनिक कार्यों में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है।''
इससे पहले रविवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)