देश की खबरें | शराब के नशे में मजदूर ने साथी मजदूर की हत्या की

धौलपुर, 31 मई राजस्थान के धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक मजदूर ने साथी श्रमिक की हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

धौलपुर (शहर) के सर्किल अधिकारी प्रवेन्द्र महला ने बताया कि बाडी रोड इलाके में निर्माणाधीन धौलपुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात सुनील और अनील के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, दोनों नशे में थे ।

उन्होंने बताया कि मजदूरों के सुपरवाइजर ने बीच बचाव कर दोनों को समझा बुझा कर एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह एक मजदूर ने कमरे से खून आने की सूचना पुलिस को दिया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के तपन इलाके के रहने वाला अनील (39) लहूलुहान हालत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक के कमरे में कांच के टुकड़े पाये गये है। संभवतया आरोपी ने कांच के टुकड़े से अनिल की गला रेत कर हत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के गांव के साथी मजदूर सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)