दीफू, नौ दिसंबर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में दो ट्रकों से लगभग सात करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार देर रात असम-नगालैंड सीमा के पास खटखाटी इलाके में गिरफ्तारी और जब्ती की गई।
अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई और गोपनीय सूचना के आधार पर दो ट्रकों को रोका गया।
उन्होंने कहा, “कार्रवाई के दौरान हमने दो ट्रकों को रोका। हमने नगालैंड पंजीकरण संख्या वाले एक ट्रक से 30,000 याबा की गोलियां जब्त कीं और मणिपुर नंबर प्लेट वाले एक अन्य ट्रक से 55 साबुन की पेटियों में रखी गई 757.15 ग्राम हेरोइन जब्त की।”
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोलियों और हेरोइन की कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने असम पुलिस को इस कार्रवाई के लिये बधाई दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)