देश की खबरें | क्रूज पोत पर मादक पदार्थ का मामला : गिरफ्तार चार लोगों को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया

मुंबई, छह अक्टूबर मुंबई के तट के पास एक क्रूज पोत से मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में गिरफ्तार चार लोगों को यहां की एक अदालत ने 14 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने उनकी हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि गोवा जाने वाले पोत पर कार्यक्रम आयोजित करने में उन्होंने ‘‘सक्रिय भूमिका’’ निभाई।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अदालत से कहा कि गोपाल आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा क्रूज पोत पर कार्यक्रम के आयोजक थे, जिस दौरान कथित तौर पर मादक पदार्थों का सेवन किया गया।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर. एम. नार्लिकर ने उन्हें मादक पदार्थ रोधी एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

एनसीबी ने गोवा जाने वाले पोत पर शनिवार को छापेमारी के बाद से इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान सहित अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय एजेंसी की तरफ से मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए विशेष अभियोजक अद्वैत सेठना ने कहा कि समीर सहगल और मानव सिंघल दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक थे और दो अन्य भी उसी कंपनी से जुड़े हुए थे।

सेठना ने कहा कि पोत पर ‘‘आयोजित कार्यक्रम का वे अभिन्न हिस्सा’’ थे और घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए उन्हें गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ बैठाकर पूछताछ की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि एनसीबी पता लगाना चाहता है कि आरोपी किस तरह से पोत पर सवार हुए और क्या बोर्डिंग पास या टिकट जारी किए गए थे।

चारों आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील हर्ष गानगुर्दे ने दावा किया कि उन्हें चार अक्टूबर को हिरासत में लिया गया, लेकिन अगले दिन हिरासत दिखाई गई। उन्होंने दावा किया कि चारों आरोपियों से मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ और बार-बार आग्रह करने के बावजूद उनके रक्त की जांच नहीं की गई।

लेकिन अदालत ने हिरासत के लिए एनसीबी का आग्रह मंजूर कर लिया।

इस बीच आर्यन खान के साथ गिरफ्तार किए गए अरबाज मर्चेंट ने मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत याचिका दायर करते हुए कहा कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है।

नीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)