देश की खबरें | ड्रग मामला: बेंगलुरू में पांच पबों पर छापा मारा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, चार अक्टूबर केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने ड्रग मामले में अपनी कार्रवाई के तहत शहर के पांच पबों पर छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि छापे की कार्रवाई शनिवार रात को की गई।

यह भी पढ़े | MP By-Elections 2020: मध्यप्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में होगा ‘त्रिकोणीय’ मुकाबला, BSP ने अपने उम्मीदवार किए तय.

बेंगलुरू के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मादक पदार्थ मामले की जांच में हमने पाया कि आमतौर पर कुछ पबों में मादक पदार्थ लिए जाते हैं। इसलिए, तलाशी वारंट लेकर कल रात पांच पबों की तलाशी ली गई।’’

पुलिस ने छापे के नतीजों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़े | उच्च वसूली पोस्ट करने की भारत की स्थिर प्रवृत्ति भी जारी, पिछले 24 घंटों में 82,260 रिकवरी दर्ज- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय: 4 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है और इस मामले की जांच के तहत कुछ कन्नड़ फिल्म अभिनेत्रियों, मादक पदार्थ तस्करों, रेव पार्टी आयोजकों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसकी पृष्ठभूमि में यह कार्रवाई की गई।

सीसीबी जांच से संबंधित जानकारी लीक करने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को हाल में निलंबित किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)