विदेश की खबरें | टोरंटो में भारतीय छात्र को टक्कर मारने के मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

टोरंटो, दो दिसंबर कनाडा के टोरंटो में पिछले महीने ट्रक से एक छात्र को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ने 20 वर्षीय भारतीय नागरिक की साइकिल को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी।

समाचार पत्र ‘टोरंटो स्टार’ की खबर में बृहस्पतिवार को बताया गया है कि 60 वर्षीय चालक के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

भारतीय छात्र की पहचान कार्तिक सैनी के रूप में हुई थी। वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला था और वह अगस्त 2021 में कनाडा गया था। वह शेरिडन कॉलेज का छात्र था।

सैनी 23 नवंबर को सड़क पार करते समय पिकअप ट्रक की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

टोरंटो पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। चालक के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)