Uttar Pradesh: डीआरआई ने 42500 भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने 42500 भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. निदेशालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरपुर, 29 जनवरी : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने 42500 भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. निदेशालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . डीआरआई मुजफ्फरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि चौक के पास उक्त जाली नोट के साथ दोनों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया .

डीआरआई से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सुचना के आधार पर कि दो तस्कर एक मोटरसाइकिल से पडोसी देश नेपाल के बीरगंज से सीवान जा रहे थे इसी दौरान यह कार्रवाई की गयी है. यह भी पढ़ें : गोलीबारी की घटना के बाद सोरेन ने पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये

अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल की तलाशी लिए जाने पर उसकी सीट से 500 रुपये मूल्य के 85 नकली नोट बरामद किए गए . डीआरआई की टीम द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Share Now

\