देश की खबरें | डीआरडीओ और वायुसेना ने संयुक्त रूप से लंबी दूरी के बम का सफल परीक्षण किया

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से ओडिशा में लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम बम (एलआरबी)का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान से गिराए जाने के बाद एलआरबी ने जमीन पर मौजूद लक्ष्य को लंबी दूरी से सटीकता से और निर्धारित सीमा में भेदा।’’

बयान में मुताबिक इस मिशन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘ बम की उड़ान और उसके प्रदर्शन पर इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंक सिस्टम,टेलीमेट्री और रडार सहित विभिन्न संवेदकों से नजर रखी गई।’’

एलआरबी को डीआरडीओ की प्रयोगशाला ने डिजाइन और विकसित किया है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और इस सफल परीक्षण में शामिल टीम के अन्य सदस्यों को बधाई दी और कहा कि यह परीक्षण भारतीय सशस्त्र सेनाओं की ताकत कई गुना तक बढ़ाने वाली साबित होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)