विदेश की खबरें | अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों एवं हिंसा में दर्जनों मारे गये

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि सोमवार को देर रात कुंदुज प्रांत में चौकियों पर तालिबान के हमले में चार सैनिक शहीद हो गये।

मंत्रालय के अनुसार 15 तालिबान लड़ाके भी मारे गये और 12 अन्य घायल हुए। इस ब्योरे का स्वतंत्र रूप से पुष्टि कर पाना संभव नहीं हैं क्योंकि कुंदुज में पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं है तथा इस प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में तालिबान का दबदबा है।

हालांकि प्रांतीय परिषद के सदस्य गुलाम रबानी ने बड़ी संख्या में हताहत होने की बात कही। उनके अनुसार दष्ट-ए-आरची जिले में अलग अलग हमलों में तालिबान के हाथों कम से कम 25 सुरक्षाकर्मी मारे गये।

उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी कुंदुज के समीप कम से कम आठ अन्य सैनिकों की हत्या कर दी गयी।

तालिबान के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि इन हमलों के पीछे उसके संगठन के सदस्य शामिल हैं तथा तालिबान चौकियों पर हथियार एवं गोलाबारूद हथियाने में कामयाब रहा।

इस बीच हेलमंद प्रांत में वाशेर जिले के प्रशासनिक प्रमुख अब्दुल जाहिर हकयार की सोमवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला। प्रांतीय गवर्नर नबी एल्हाम ने यह जानकारी दी। इस हमले में हकयार के दो अंगरक्षक घायल हेा गये। किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

उरोजगान प्रांत में मोटरसाइिकल पर रखे गए एक बम में धमाका होने से महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम दस लोग घायल हो गये । प्रांतीय गवर्नर उमर शेरजाद ने यह जानकारी दी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)